देहरादून: देहरादून सहित उत्तराखंड के लगभग सभी इलाकों में सोमवार को तड़के से ही बारिश को दौर जारी है। लगातार बारिश होने की वजह से बदरीनाथ और यमुनोत्री हाईवे बंद हो गया है।
वही मौसम विज्ञानियों ने सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी है। राजधानी दून में भी एक-दो दौर की बारिश की संभावना है।
वही चमोली जनपद में बारिश रविवार रात से सोमवार सुबह तक जारी है। बदरीनाथ हाईवे क्षेत्रपाल, ग़ुलाबकोटी और लामबगड़ में अवरुद्ध है। जिले में 34 संपर्क मार्ग भी अवरुद्ध हैं। अलकनंदा, पिंडर और नंदाकिनी अभी खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ में गदेरे (बरसाती नाले) की वजह से मार्ग खतरनाक हो गया है।