उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरु
देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू हुई। सत्र की शुरुआत होते ही कांग्रेस विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने सदन में खरीफ़ की फसल धान की खरीद का मुद्दा उठाया। कांग्रेस विधायक ने पूछा धन की खरीद का कितना लक्ष्य सरकार ने रखा है। साथ ही पूछा कि सरकार ने गत वर्ष की तुलना में अधिक धन खरीदने की योजना बनाई है?
वहीं कांग्रेस विधायक के सवाल का खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत वर्ष के लक्ष्य 10 लाख मी0 टन के सापेक्ष आगामी सत्र 2021-22 में 15 लाख मी0 टन धन खरीद की योजना बनाई है। वहीं सरकार के जवाब पर काजी निज़ामुद्दीन ने फिर से सवाल उठाए। कांग्रेस विधायक काज़ी निजामुद्दीन ने सरकार के आकड़ों को गुमराह करने वाला बताया।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर ये आंकड़े सही हैं तो यह बहुत बड़ा घोटाला है। कांग्रेस विधायक ने सरकार को आंकड़े सही करने की नसीहत दी।