देहरादून: उत्तराखंड विधान सभा सत्र की दूसरे दिन कार्यवाही शुरू हुई। इससे पहले सीएम समेत तमाम विधायकों ने उत्तराखंड विधान सभा के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और दिवंगत विधायक हरवंश कपूर के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की गई। विपक्ष की ओर से यशपाल आर्य ने दिवंगत विधयाक हरवंश कपूर के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं दूसरे दिन के सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक धरने पर बैठ गए.
हरिद्वार जिले में कानून व्यवस्था को लेकर आखिरकार कांग्रेसी विधायकों का आक्रोश फूट पड़ा सभी कांग्रेसी विधायक मुख्यमंत्री के आने से ठीक कुछ मिनट पहले विधानसभा के बाहर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे विधायकों का आरोप है कि हरिद्वार जिले में सुपर सीएम हैं जिनके कहने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। लोगों के मकान तोड़े जा रहे है धरना देने वाले विधायकों में भुवन कापड़ी अनूपमा रावत खुशाल सिंह अधिकारी हरीश धामी कलियर विधायक वाह विधायक मनोज भी शामिल हुए पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे वह कानून व्यवस्था दुरुस्त करो के नारे भी जमकर लगे।