अल्मोड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि 11 फरवरी को अल्मोड़ा दौरे पर है। पीएम मोदी यहां एचएनबी स्टेडियम में भाजपा की विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे। आठ साल में अल्मोड़ा में मोदी की यह दूसरी जनसभा होगी।
जनसभा स्थल पर कोविड गाइडलाइन के अनुसार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में लोगों के जनसभा में पहुंचने की संभावना है। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बताया कि जनसभा में मंच, पंडाल सज्जा, पानी, वीआईपी पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए करीब 300 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बता दें एक दिल पहले पीएम मोदी ने पौड़ी जिले के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया था और 12 फरवरी को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पीएम चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.