देहरादून: रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने कल यानि 22 दिसंबर को रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लाक लिया है। इसकी वजह से देहरादून से नई दिल्ली तक चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, काठगोदाम तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस और अमृतसर तक चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस, देहरादून के बजाय हरिद्वार तक आएंगी और यहीं से वापस रवाना भी होंगी। वहीं, देहरादून से सहारनपुर के बीच चलने वाली मेल इस दिन रद रहेगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम शंकर ने बताया कि बुधवार को रायवाला और कांसरो के बीच निर्माण कार्य किया जाना है। इस कारण ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। इस दौरान ओएचई लाइन में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी। ऐसे में तीन ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित करने का फैसला लिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 22 दिसंबर को देहरादून से हरिद्वार तक एक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन शाम पांच बजे देहरादून से रवाना होगी और सवा छह बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इससे यात्रियों को हरिद्वार से ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी। मसूरी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के बजाय डीजल इंजन के साथ देहरादून से रवाना होगी।