बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में प्रशासनिक अफसरों को जींस-टीशर्ट पहनकर ऑफिस आने से मना किया गया है। जिलाधिकारी की ओर से इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि अगर कोई नियम का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
बुधवार को बागेश्वर के जिलाधिकारी विनीत कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कई प्रशासनिक अफसर जींस और टीशर्ट पहनकर उच्च अधिकारियों की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। एक राजकीय कर्मचारी होने के कारण ऐसा करना शोभायमान नहीं है। डीएम ने आदेश में कहा है कि सभी राजकीय कर्मचारियों को निर्धारित यूनिफॉर्म में ही ऑफिस आना होगा। अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी जींस-टी शर्ट पहनकर ऑफिस आता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।