उत्तराखंडखबरे

वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स, ओटीएस स्कीम 15 दिन बढ़ी

देहरादून: निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप ने सहकारी बैंकों में एनपीए जमा के लिए ओटीएस स्कीम 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। पहले ओटीएस ( वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम ) 30 सितंबर तक थी। अब इसे त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए 15 दिन बढ़ा दिया है। जिन लोगों के खाते एनपीए हो रखे हैं, उन लोगों के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम निकाली गई है। पिछले 1 माह में 231 लोगों ने 4 करोड़ 22 लाख 86 हजार रुपए ओटीएस स्कीम में जमा कराए। ओटीएस स्कीम में 425 लोगों ने आवेदन किया हुआ है जिसमें 9 करोड़ 6 लाख 99 हज़ार रुपये सहकारी बैंकों में जमा होने की संभावनाएं हैं।

निबंधक सहकारिता आनंद स्वरूप ने बताया कि हरिद्वार में 40 लोगों ने 19.71 लाख, कोटद्वार में 9 लोगों ने 5 .5 लाख, देहरादून में 26 लोगों ने, 23.14 लाख, चमोली में 11 लोगों ने, 4.28 लाख, टिहरी में 29 लोगों ने 110.3 लाख, उत्तरकाशी में 23 लोगों ने, 58.48 लाख, अल्मोड़ा में 18 लोगों ने 57.8 लाख, नैनीताल में 23 लोगों ने 25.81, पिथौरागढ़ में 32 लोगों ने 33.62 लाख, उधम सिंह नगर में 5 लोगों ने 1.61 लाख,और राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी में 15 लोगों ने 84. 5 लाख रुपये पिछले एक माह सहकारी बैंकों में ओटीएस स्कीम में जमा किये गये।

उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक की प्रबन्ध निदेशक ईरा उप्रेती ने कहा है कि, बैंकों का पैसा जमा न कर सकने वालों के लिए यह अच्छी स्कीम है। जिसका लाभ उन्हें उठाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button