उत्तराखंड

एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती, इतनी रही तीव्रता

ऋषिकेश: एक बार फिर उत्तराखंड की धरती भूकंप से डोली है। ऋषिकेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 थी। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र ऋषिकेश में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई है। ये भूकंप चार बजकर 25 मिनट पर आया है।

आपको बता दें कि पिछले एक पखवारे में उत्तराखंड में आया ये तीसरा भूकंप है। नौ नवंबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके पहले नेपाल में आए भूकंप का असर भी उत्तराखंड में दिखा था। उधम सिंह नगर के कई हिस्सों में ये झटके महसूस किए गए थे। वहीं ऋषिकेश में आए भूकंप को लोगों ने महसूस किया है। बताया जा रहा है कि ये झटके कुछ देर तक महसूस किए गए। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।

https://twitter.com/NCS_Earthquake/status/1591387130164830209?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1591387130164830209%7Ctwgr%5E76d6bd83470779aae409b2df6afcd4c7ea10025c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabaruttarakhand.com%2Fearth-quake-in-rishikesh%2F

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button