देश

एक बार फिर आम आदमी पर महंगाई की मार… आज से महंगा हुआ दूध

आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। दूध के दाम में एक बार फिर इजाफा कर दिया है । मदर डेयरी और अमूल के दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बुधवार से बढ़ गए हैं। अमूल दूध के दामों में 2 रुपये की बढ़ोतरी के बाद आज से अमूल गोल्ड 62 रुपये प्रति लीटर, अमूल शक्ति 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा का रेट 50 रुपये प्रति लीटर के रेट पर आपको मिलेगा।

वहीं 500 ग्राम यानी आधा लीटर के पैकेट की बात करें तो अमूल गोल्ड का आधा लीटर का पैकेट 31 रुपये का और अमूल ताजा का आधा लीटर का पैकेट 25 रुपये का हो जाएगा। वहीं अमूल शक्ति का आधा लीटर का पैकेट 28 रुपये रुपये में मिलेगा।

बढ़ोतरी के बाद मदर डेयरी का फुल क्रीम मिल्क 61 रुपये प्रति लीटर का हो गया है। इसी तरह टोन्ड मिल्क का दाम बढ़कर 51 रुपये लीटर और डबल टोन्ड का दाम बढ़कर 45 रुपये लीटर हो गया है । वहीं गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसके साथ ही टोकन मिल्क अब 46 रुपये के बजाय 48 रुपये लीटर मिलगा।

दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का कारण दूध के उत्पादन लागत में बढ़ोतरी बताया जा रहा है। अमूल का कहना है कि अकेले मवेशियों का चारा ही पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी महंगा हो चुका है। अमूल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, हमारे मेंबर यूनियनों ने भी पिछले साल की तुलना में किसानों को दिए जाने वाले दामों में 8 से 9 प्रतिशत की वृद्धि की है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button