Pauri garhwali
एक तरफ मकान में आग लगने की सूचना तो दूसरी तरफ कबाड़ की दुकान में लगी आग

पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के नेतृत्व में जनपद पिथौरागढ़ पुलिस किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने के लिए तैयार है। इस क्रम में फायर यूनिट धारचुला को ग्राम ग्वाल धारचुला में कूड़े की दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। जिसपर प्रभारी फायर यूनिट धारचुला केदार सिंह पांगती के नेतृत्व में 02 फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुँचकर एमएफई से पंपिंग कर आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।
तथा फायर यूनिट डीडीहाट को समय 17:20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरिपुर गर्जिया में श्रीमती निर्मला पाल के मकान में आग लगी है। इस पर प्रभारी फायर यूनिट डीडीहाट नारायण सिंह मेहरा के नेतृत्व में फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर 05 हौज पाईप फैलाकर एमएफई से पंपिंग कर लगभग 06 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण काबू पाया गया।