उत्तराखंडखबरेट्रैवल

अब घूम कर नहीं जाना पड़ेगा भवाली, खुल गया अल्मोड़ा-ज्योलिकोट मार्ग

देहरादून: बीते चार दिनों से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि भुस्खलन होने से वीरभट्टी पुल के पास सड़क पर मलबा आ गया था। जिस कारण आवाजाही पूरी तरह ठप थी। मगर कड़ी मेहनत के बाद पांचवे दिन मार्ग को खोल दिया गया है।

बारिश में पहाड़ी रास्ते भूस्खलन के लिहाज से खासा संवेदनशील रहते ही हैं। शुक्रवार को भी इस तरह का मामला देखने को मिला। बलियानाला से सटी पहाड़ी को रास्ता चौड़ा करने हेतु काटने का काम चल रहा है। इसी कारण पहाड़ी से मलबा गिरकर वीरभट्टी पुल के पास आ गया। गनीमत रही कि पुल को क्रॉस कर रही बस के चालक ने सूझबूझ दिखाकर बस पीछे कर ली वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अब मलबा आया तो उक्त मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया। तभी से लेकर अबतक खासकर भवाली जाने वाले यात्रियों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ी।

पुल बंद हुआ तो वाहनों को 11 किमी की अधिक दूरी तय कर वाया नैनीताल अपने गंतव्य को जाना पड़ रहा था। इसी वजह से नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ रही थी। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि दो दिन में रास्ता चालू हो जाएगा मगर चार दिन में ये नहीं हो सका। मगर अब रास्ता खुल गया है। एनएच के अवर अभियंता दीपक तिवारी के मुताबिक पहाड़ी के ऊपरी हिस्से से लगातार मलबा खिसकने के कारण साफ सफाई में दिक्कतें आई थीं, अब मंगलवार से मार्ग को खोल दिया गया है। लाजमी है कि यात्रियों को अब 20 से 40 रुपए का अधिक किराया भी नहीं देना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button