देहरादून: UKSSSC पेपर धांधली मामले में अभियुक्त सामने आ रहे हैं। इस प्रकरण में अब 25वीं गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी बताई जा रही है।
एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेपर लीक कराने व केंद्रपाल व अन्य लोगों के जरिए सेटिंग करने के साक्ष्य के आधार पर लखनऊ के आरआईएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताया गया कि इसी कंपनी ने भर्ती के पेपर की छपवाए थे और यहीं से पेपर लीक करवाया गया।
इससे पूर्व गत दिवस यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धामपुर नकल सेंटर का केंद्र बिंदु केंद्रपाल निवासी धामपुर को गहन पूछताछ बाद एसटीएफ उत्तराखंड ने गिरफ्तार कर लिया था।