उत्तराखंड
दून पहुंचे मुकेश अंबानी, लेकिन इस वजह से नहीं जा पाए बदरी-केदारनाथ


देहरादून: मंगलवार को प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी देहरादून पहुंचे। अपने इस दौरे में वह बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। लेकिन खराब मौसम के चलते उद्योगपति मुकेश अंबानी का आज का बदरीनाथ और केदारनाथ दर्शन का कार्यक्रम रद हो गया है।
कुछ देर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में रुकने के बाद उन्होंने अपने विमान पर ही जाकर मौसम साफ होने का इंतजार किया। लेकिन मौसम साफ न होने के चलते वह एयरपोर्ट से ही वापस लौट जाएंगे। मुकेश अंबानी पहले बदरीनाथ जाने वाले थे। इसके बाद वह केदारनाथ धाम रवाना होने वाले थे। वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए भी मुकेश अंबानी के मन में अगाध आस्था है। वह अक्सर अपने परिवार के साथ इन धामों में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं।



