देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग की ओर से इन जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। जहां तक राजधानी दून का सवाल है तो दून में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। वही तेज बारिश की संभावना भी मौसम विज्ञानियों ने जताई है।