Chamoliउत्तराखंडखबरेहेल्थहोम

मध्य प्रदेश से लापता बेटे को चमोली पुलिस ने माँ से मिलाया तो फूट कर रो पड़ी ममता

चमोली

 

बिछड़ों को परिजनों से मिलाने में चमोली पुलिस ने फिर निभाई एहम भूमिका।

मध्य प्रदेश से लापता तथा भटककर जोशीमठ पहुंचे मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को ढूंढ़कर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द।

विमल सक्सेना पत्नी स्व0 सुनील सक्सेना निवासी- भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा अपने पुत्र अश्विन सक्सेना उम्र 31 वर्ष के संबंध में कोतवाली जोशीमठ पर आकर सूचना दी गयी कि उनका पुत्र अश्विन सक्सेना 21 अक्टूबर 2022 को अपने घर भोपाल (म0प्र0) से बिना बताये कहीं चला गया था व अभी तक घर वापस नहीं आया है।  विमल सक्सेना द्वारा अपने पुत्र का एक फोटो देकर बताया की मैं कई महीनों से हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर व रूद्रप्रयाग आदि स्थानों पर अश्विन सक्सेना की खोज करने के पश्चात जोशीमठ पहुंची हूँ। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ  कैलाश चन्द्र भट्ट द्वारा मानवता का फर्ज व एक माँ के कष्टों व उसकी अभिलाषा को पूर्ण करने के लिए गुमशुदा अश्विन सक्सेना का फोटो व अन्य जानकारी चीता पुलिस में नियुक्त पुलिस कर्मियों तथा अन्य पुलिस कर्मियों को देते हुए कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत खोजबीन करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक जोशीमठ व कोतवाली में नियुक्त पुलिस कर्मियों के अथक प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 01.03.23 को गुमशुदा अश्विन सक्सेना को कोतवाली जोशीमठ पर सूचना प्राप्त होने के कुछ ही घण्टों के भीतर मारवाड़ी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया गया। गुमशुदा अश्विन सक्सेना को कोतवाली लाकर जब उनकी माता से मिलाया गया तो अपने बेटे को गले लगाकर फूट-फूट कर रोने लगी जिस पर प्रभारी निरीक्षक  द्वारा उन्हें सात्वना देते हुए उनके खाने व रहने आदि की व्यवस्था की गयी।
अश्विन सक्सेना के मानसिक रूप से अस्वस्थ लगने के कारण उसके उपचार एवं अग्रिम विधिक व्यवस्था हेतु कोतवाली पुलिस द्वारा अश्विन सक्सेना को माननीय न्यायालय उपजिलाधिकारी जोशीमठ के आदेशानुसार कार्यवाही करते हुए परिजनों के सुपुर्द किया गया अपने एक लौते पुत्र को सकुशल पाकर श्रीमती विमल सक्सेना ने चमोली पुलिस द्वारा किये गये सहयोग व त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए सहृदय धन्यवाद किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button