उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

महाराज ने 10 करोड़ 35 लाख की 13 सड़कों का किया लोकार्पण, कोरोना योद्धाओं को भी किया सम्मानित

एकेश्वर (पौडी): कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की 10 करोड़ 35 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को फिर से एक बडी सौगात दी।

महाराज ने मंगलवार को विकासखण्ड मुख्यालय एकेश्वर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य व जिला योजना के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग की 10 करोड़ 35 लाख 7 हजार की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल को फिर से एक बडी सौगात देने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सतपाल महाराज ने 53.75 लाख की (0.950 कि.मी) लाटखाल बछेली मोटर मार्ग का मौन्दाड़ी बग्याली मोटर मार्ग तक मिलान कार्य, 21.00 लाख के क्यार्द मोटर मार्ग (लम्बाई 0.500 कि.मी.), 15.00 लाख की मुरखिल बैंड से नौगांव बिचखौली मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बाई 0.500 कि.मी) और 15.00 लाख रूपये की लागत से बने मलेठी बैंड से गोछीखोत पणिया अवशेष मोटर मार्ग के निर्माण कार्य (लम्बाई 0.500 कि.मी) का लोकार्पण किया।

इतना ही नहीं उन्होनें अपने विधानसभा क्षेत्र को 2.95 कि.मी लम्बाई की 104.43 लाख की सुन्ना हलाई मल्ली-हलाई तल्ली मोटर मार्ग का निर्माण,द्वितीय चरण स्टेज-1, 158.65 लाख की खलेउ पिपली कुमराड़ी – सालकोट मोटर मार्ग के अमरीकरण कार्य (लम्बाई 2.00 कि.मी.), 53.50 लाख की 1.00 कि.मी. लंबी मलेथा खातिगांव मोटर मार्ग के डामरीकरण, 3 एवं 4 किमी (850 मी.) और 117.59 लाख के धूर-रैसौली मोटर मार्ग के डामरीकरण, 2.00 कि.मी. लम्बे 154.40 लाख की लागत के बडोली बिन्नोली मोटर मार्ग, के कार्य, 151.21 लाख के मलेठी बैण्ड से गौचीखेत-पणिया मोटर मार्ग पर कि.मी. 1 व 2 के डामरीकरण, 121.12 लाख के भरपूर सेम- ग्वाड-कुलासु मोटर मार्ग के कि.मी. 12 (30 मी.), 13 एंव 14 (700 मी.) में डामरीकरण कार्य (लम्बाई 2.00 कि .मी.), 59.42 लाख के जणदादेवी स्योली-मरा-अंदकिल मोटर मार्ग के 12 कि.मी (400 मी.) व 13 कि.मी. (525 मी.) में डामरीकरण कार्य और 10.00 लाख रूपये की लागत से बनने वाले 0.650 कि.मी. लम्बे मलेथा खतीगांव मोटरमार्ग से रीठाखाल जणदादेवी मोटर मार्ग के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।

कार्यक्रम के दौरान सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री एवं महिला मंगल दल, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, खण्ड विकास अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी सहित अनेक लोगों को उपहार, प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उन्हें शॉल ओढाकर भी सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button