मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी में कोरोना के खतरे को देखते हुए नियम सख्त है। यहां वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को बिना आरटी- पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के पर्यटकों को प्रवेश देने पर पाबंदी है। निगेटिव रिपोर्ट भी 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए। इसके साथ ही एक दिन में केवल 15 हजार व्यक्तियों को होटल की प्री-बुकिंग के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। इसके बाद भी मसूरी में नियमों को ताक पर रखा जा रहा है।
ऐसे में नियमों के अनुपालन की पड़ताल करने खुद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार व एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी मसूरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मसूरी बाजार से लेकर माल रोड तक पैदल निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान कई पर्यटक बिना मास्क और कोरोना गाईडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे जिनकी एसएसपी ने वही क्लास लगा डाली। रविवार को भी मसूरी में दो किमी लंबा जाम देखने को मिला। जिसके चलते सैकड़ों वाहन जाम में फंसे हुए हैं। यहां पार्किंग भी सिरदर्द बनी हुई है।