उत्तराखंडधर्म

विधि-विधान के साथ ज्योतिरीश्वर महादेव का पट हुए बन्द

चमोली: आज से लगभग 2500 वर्ष पूर्व सुदूर केरल के कालडी ग्राम से ज्योतिर्मठ पधारे बालक शंकर ने ज्योतिर्मठ की इस पावन धरा पर स्थित कल्पवृक्ष की छांव में आत्मज्योति का दर्शन किया था और प्रस्थानत्रयी पर भाष्य की रचना की थी और उसी स्थान पर भगवान भोलेनाथ की स्थापना की थी आज जिन्हें ‘ज्योतिरीश्वर महादेव’ के रूप में क्षेत्रवासी सहित पूरे भारत के लोग उनकी पूजा करते हैं।

संक्रान्ति से मास परिवर्तन के नियम को मानने के अनुसार आज जब माघ मास की संक्रान्ति पर्व आया तो परम्परागत नियम के अनुसार भगवान ज्योतिरीश्वर महादेव की प्रातः सविधि पूजा सम्पन्न करके – हरियाली श्रृंगार और घृत लेपन करके माघ मास पर्यन्त के लिए मन्दिर परिसर के कपाट को बन्द कर दिया गया पुनः फाल्गुन की संक्रान्ति तिथि मे मन्दिर खोला जाएगा। लौकिक मान्यता के अनुसार आज माता पार्वती अपने पिता के घर चली जाती हैं और भोलेनाथ पाताललोक में जाकर महाराज बलि को अमर कथा सुनाते हैं । लोक प्रचलन में आज उत्तराखंड की सभी माताएं अपने-अपने पिता के घर चली जाती हैं संक्रान्ति के उत्सव को मनाने के लिए अस्तु परम्परागत रूप से मन्दिर की पूजा कर रहे उनियाल परिवार के पुरोहितों ने सभी विधि सम्पन्न किए ।

इस पुनीत अवसर पर उपस्थित रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज और उनके प्रतिनिधि स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती जी महाराज की ओर से ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द ने भगवान ज्योतिरीश्वर महादेव का अभिषेक, पुष्प समर्पण और स्तुति की ।

आज के इस पुनीत अवसर पर उपस्थित रहे शिवानन्द उनियाल, गोविन्द प्रसाद उनियाल, रामेश्वर प्रसाद उनियाल, गणेश उनियाल, संजय उनियाल, विजय उनियाल, सरिता उनियाल, मनोज गौतम , विद्यासागरन् अण्णा, अमित तिवारी, टिंकू घनखड आदि भक्तजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button