उत्तराखंडपॉलिटिकलराजनीति

कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग से हम इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए हमें इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।

इससे पहले पूर्व सीएम ने डोईवाला विधानसभा के बद्रीपुर में योग गुरु पंकज सडाना की उपस्थिति में योगाभ्यास किया। उन्होंने कोरोना से बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए स्थानीय लोगों के साथ कोविड प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए योगासन किए। कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए सीमित लोगों की उपस्थिति में ही योग किया गया।

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल प्रयासों से आज पूरी दुनिया 21 जून को योग दिवस के रूप में मना रही है। कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोग योग दिवस को मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हमारी इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत जरूरी है और योग के द्वारा हम अपनी इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं।

पूर्व सीएम ने नियमित योगाभ्यास को अपनी दैनिक जीवनचर्या में लाने का सभी से आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी रोजाना एक घंटा अवश्य योगाभ्यास करें। उन्होंने कहा कि योग के जरिये खुद को निरोगी बनाने के साथ-साथ स्वयं की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में हमें औरों को भी योग के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि लोगों की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button