देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों के लिए 31.54 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसमें विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मोटर मार्गों, गलियों व सड़कों के डामरीकरण के कार्य शामिल हैं।
वही लंबे समय से रविग्राम जोशीमठ स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री धामी ने निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। जिसमें 15 लाख की धनराशि जारी की गई है।
उल्लेखनीय है कि बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट के प्रयास रंग लाने लगे हैं।क्षेत्रीय जनता को विधायक भट्ट ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही सरकार की ओर से रविग्राम जोशीमठ स्टेडियम के लिए धनराशि स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ हो जाएगा उसी का परिणाम है कि सरकार ने रविग्राम स्टेडियम के लिए 15 लाख से निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।