देहरादून
उत्तराखंड आ रहे चार धाम यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है इस बार यात्रा मार्गों की खुली या बंद होने की जानकारी यात्री ऑनलाइन गूगल मैप के जरिए देख सकते हैं इससे अनावश्यक समय और सही जानकारी होने के कारण कठिनाइयों से बचा जाएगा
चार धाम की सड़कें बंद होती ही गूगल मैप पर मिलेगी सूचना
चार धाम यात्रा रूट पर सड़क बंदिया जाम से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए यातायात निदेशालय नई पहल करने जा रहा है इसके तहत सड़क बंद होने और उसके वैकल्पिक रूट की जानकारी गूगल मैप के जरिए तुरंत श्रद्धालुओं और यात्रियों को दी जाएगी यातायात निरीक्षक डीआईजी मुख्तार मोहसीन ने बताया चार धाम में अक्सर दुर्घटना मौसम व मलबा आने के चलते सड़कें बंद हो जाती हैं ऐसे में यात्रियों को जाम और अन्य परेशानियां झेलनी पड़ती है इसे लेकर गूगल मैप की टीम से शुक्रवार को इस संबंध में चर्चा की गई जिसके पश्चात यह तय हुआ कि आगरा में यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को गूगल मैप के जरिए रूट बंद और मार्ग की जानकारी दी जाएगी टीम ने शुक्रवार को इस का लाइव डेमो भी दिखाया यातायात निदेशक ने बताया यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी पहले चरण में पुलिस को बंद लूट की सूचना मिलेगी साथ ही निदेशालय सूचना के साथ वैकल्पिक रूट की लोकेशन तत्काल गूगल मैप की टीम को शेयर करेगा दूसरे चरण में गूगल मैप पर वैकल्पिक मार्ग के साथ इसकी जानकारी लोगों के साथ शेयर की जाएगी लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि चारधाम यात्रा मार्ग पर इंटरनेट कनेक्टिविटी इसमें बड़ा अहम रोल अदा करेगी। क्योंकि चार धाम यात्रा सभी रूटों पर इंटरनेट की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है