देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाजा बदला है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने राज्य में 15 अगस्त तक मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य 12 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, उत्तरकाशी पिथौरागढ़ जिले के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
वहीं 13 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र के अनेकों स्थानों तथा मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। 14 अगस्त को उत्तरकाशी चमोली तथा बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। जिसकों लेकर येलो अलर्ट जारी किया है तथा शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वही 15 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्रों के अनेकों स्थान एवं मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरज चमक के साथ होने की संभावना जताई है।