उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में इन चार जिलों में हो सकती है भारी बारिश
देहरादून: मौसम विभाग ने एक बार फिर चार जिलो के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने के साथ ही तेज गर्जना और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में भी कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून व आसपास के इलाकों में शुक्रवार से अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं।
आने वाले दिनों में बारिश के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहने की संभावना है। गुरुवार को 33 डिग्री, शुक्रवार और शनिवार को 30 डिग्री, रविवार को 27 डिग्री और सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा।