देहरादून: उत्तराखंड में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विभाग द्वारा 3 सितंबर तक राज्य के पर्वतीय और मैदानी जनपदों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक,31 अगस्त को राज्य में नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं- कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है । मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और गर्जन के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं।
1 और 2 सितंबर को राज्य के नैनीताल चंपावत उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।जबकि 3 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ तेज बारिश, आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है।