उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

हरिद्वार सांसद निशंक ने हरिद्वार लोकसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ की वर्चुअल मीटिंग

हरिद्वार: आज पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा से सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार लोकसभा के ऋषिकेश, डोईवाला, धर्मपुर विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओ के सभी मण्डल अध्यक्षगणो, विधानसभा प्रभारियों एवं पूर्णकालिक व जिला संगठन के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न सांगठनिक विषयों पर वर्चुअल बैठक की ।

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए कार्यों व उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाकर भाजपा को पुनः विजयी बनाने का संकल्प लिया। जैसे की ज्ञात हो कि डॉ निशंक लम्बे समय से बीमार हैं जिस वजह से उन्हें शिक्षा मंत्रालय से इस्तीफ़ा भी देना पड़ा था । आज बहुत लंबे समय बाद डॉ निशंक ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से सभी से वार्ता की वर्चुअल मीटिंग के कई पल ऐसे भी आए की सभी कार्यकर्ता काफी भावुक हो गए।

सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ रमेश पोखरियाल का धन्यवाद किया की उन्होंने अपने स्वास्थ्य को न देखते हुए क्षेत्रों के लोगो को चिंता करते रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button