उत्तराखंड

हरिद्वार: हुड़दंगियों पर कार्रवाई के बजाय पुलिस ने दिलाया संकल्प

हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर हुड़दंग करने वालों को सुधारने के लिए पुलिस ने कार्रवाई के बजाय गांधीवादी तरीका अपनाया है। रविवार को हुड़दंग करते पकड़े गए नौ आरोपितों को पुलिस ने मां गंगा के समक्ष यह संकल्प दिलाया कि दोबारा कभी ऐसी गलती करके तीर्थ की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। नैतिकता का पाठ पढ़ाने के बाद उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। खास बात यह है कि हुड़दंग करने वालों में श्री गंगा सभा के दो कर्मचारी भी शामिल हैं।

पिछले कुछ दिनों से हरकी पैड़ी पर हुड़दंग के मामले इंटरनेट मीडिया पर सुर्खियों में छाए हुए हैं। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं हुक्का पीकर हुड़दंग करने वालों को तीर्थ पुरोहितों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा है। पुलिस ने अब अपराधी नहीं, अपराध समाप्त करने की थीम पर बिल्कुल नया प्रयोग किया है। रविवार को हरकी पैड़ी के गंगा घाटों पर हुड़दंग करते पकड़े गए सभी नौ आरोपितों को हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरङ्क्षवद रतूड़ी ने मां गंगा के सामने यह संकल्प दिलाया कि दोबारा ऐसी गलती नहीं दोहराएंगे। गंगा घाटों पर तीर्थ की गरिमा का पूरा ख्याल रखेंगे। हुड़दंग के बाद दोबारा ऐसी गलती न करने का संकल्प लेने वालों में श्री गंगा सभा के दो कर्मचारी भी शामिल हैं।

हरकी पैड़ी के गंगा घाट पर हुड़दंग दीपक व प्रवीण निवासीगण जगसीना जिला करनाल हरियाणा, राकेश कुमार निवासी मौसमगढ़ बुलंदशहर, राहुल कुमार निवासी सलेमपुर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, विकास, अरङ्क्षवद व कृष्ण निवासीगण ग्राम विधाना कैथल हरियाणा, श्री गंगा सभा हरिद्वार के कर्मचारी जगदंबा प्रसाद थपलियाल व ऋतिक रस्तोगी को पुलिस ने पकड़ा और उन्हें संकल्प दिलाते हुए हिदायत देकर छोड़ दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button