उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

हरिद्वार : पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता अंबरीश कुमार का निधन

हरिद्वार: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक और हरिद्वार की राजनीति के स्तंभ अमरीश कुमार का निधन हो गया है। उनके निधन से उनके चाहने वालों को बहुत बड़ा झटका लगा है।

उनका राजनीतिक जीवन मे एक लंबा इतिहास रहा है, अपने साथियों के लिए मर मिटने वाले अंबरीश कुमार उत्तर प्रदेश विधानसभा मे सर्व श्रेष्ठ विधायक का भी पुरुस्कार प्राप्त कर चुके है, अमरीश कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से वे बीमार थे। कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान वे कोरोना की चपेट में भी आए थे। देर रात उन्होंने आखिरी सांस ली, आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर राजनीतिक हलकों में शोक है। कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओ ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया है।

अंबरीश कुमार हरिद्वार की सियासत का एक जाना-माना चेहरा हैं। उनकी सक्रियता लगातार बनी रहती थी। वह चाहे किसी भी दल में रहें हों, लेकिन मुद्दों को लेकर मुखर रहे। 2011 में सपा छोड़कर फिर कांग्रेस में शामिल होने वाले अंबरीश ने एक साल बाद बगावत कर हरिद्वार विधानसभा से चुनाव लड़ा था। हरीश रावत के मुख्यमंत्री बनने पर अंबरीश फिर कांग्रेस में आ गए। उन्हें हरीश रावत का नजदीकी माना जाता था। आज वे हमारे बीच नहीं रहे। उनके निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button