उत्तराखंडक्राइम

हल्द्वानी: सोनू गुप्ता हत्या कांड का हुआ खुलासा, वजह बेहद ही हैरान कर देना वाला

हल्द्वानी: हल्द्वानी में 13 जून के हुए सोनू गुप्ता हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सोनू गुप्ता की हत्या के आरोप में सोनू सैनी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग था लिहाजा सोनू सैनी ने सोनू को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

दरअसल उजाला नगर का रहने वाला कैटरिंग कारोबारी सोनू गुप्ता पिछले 15 सालों से शादी तथा अन्य कार्यक्रमों में खाने के ठेका लेने का काम किया करता था। बताया गया कि सोनू गुप्ता ने सोनू सैनी को अपने पास रखा धीरे धीरे सोनू सैनी ने पूरा कारोबार समझ कर खुद भी अपना व्यवसाय शुरू कर लिया। इस दौरान उसका मृतक की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। मृतक के बड़े भाई सर्वेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में इस बात का जिक्र किया है।

बताया गया कि सोनू गुप्ता के पीठ पीछे उसकी पत्नी और प्रेमी आपस में मिलते रहे जब पति सोनू गुप्ता को इस बात की जानकारी हुई तो उसे रास्ते से हटाने के लिए सोनू सैनी ने यह कदम उठाया।

आरोपी ने ऐसे दिए वारदात को अंजाम…

सोनू सैनी ने बताया कि 12 जून की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह उजालेश्वर मन्दिर के पास घूम रहा था, इतने में सोनू गुप्ता उसे मिल गया। सोनू गुप्ता ने शराब पी रखी थी। दोनों बात करते करते कबाड के सामने रोड किनारे खड़े हो गए। इस बीच सोनू गुप्ता ने उससे कहा कि मेरी पत्नी से दूर हो जा नहीं तो मैं तुम्हारा मर्डर कर दूँगा। इससे गुस्साया सोनू सैनी द्वारा मृतक सोनू गुप्ता को प्यार से बहला फुसलाकर दानिश के बगीचे मे ले गया।

वहां पर मृतक सोनू गुप्ता व अभियुक्त सोनू सैनी बैठकर साफ स्थान पर बातचीत की मृतक सोनू गुप्ता अभियुक्त से गाली गलौच करने लगा तथा जान से मारने की धमकी देने लगा। अभियुक्त सोनू सैनी ने अपने मोबाइल से नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुवंर सैन को बताया कि मेरा दानिश के बगीचे में झगडा हो रहा है कि तुम लोग आ जाओ। इतने में मृतक सोनू गुप्ता और ज्यादा गाली बकने लगा तो उसने अपने अंगोछे से पीछे से जाकर फंदा लगाकर सोनू गुप्ता का गला घोट दिया। अभियुक्त ने मृतक सोनू गुप्ता के गले में फंदा डालकर मार दिया था।

इतने मे नन्नू उर्फ नन्हे अंसारी और कुंवर सैन आ गये और मुझसे कहने लगे कि ये तूने क्या कर दिया। इस पर अभियुक्त सोनू सैनी ने कहा पता नही मेरे से क्या हो गया अब तुम लोग मेरा साथ दो किन्तु नन्नु उर्फ नन्हे अंसारी और कुवर सैन दोनो तेज कदमो से बरेली रोड की ओर चले गये। सोनू सैनी ने पुलिस को बताया कि ‘साहब मै प्यार में अंधा हो गया था मैने ही सोनू गुप्ता की हत्या की है तथा जिस गमछे( अगोछे) से मैने उसका गला घोटा था आप कहों तो गमछा(अंगोछा) व घटना के समय मेरे द्वारा पहने कपडों को बरामद करवा सकता हूँ’ तत्पश्चात प्रमोद पाठक अभियुक्त सोनू सैनी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गमछा (अंगोछा) व अभियुक्त सोनू सैनी द्वारा घटना के समय पहने कपडे जीन्स व कमीज बरामद किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button