हल्द्वानी : भवाली-अल्मोड़ा हाईवे गुरुवार से चार दिन तक बंद रहेगा। खैरना से क्वारब के बीच हाईवे पर मलबा हटाने का काम चल रहा है। इसको देखते हुए एनएच अधिकारियों की अपील पर डीएम नैनीताल धीराज सिंह गर्ब्याल ने खैरना से क्वारब के बीच हाईवे को 11 से 14 नवंबर के बीच बंद रखने का आदेश जारी किया है।
डीएम ने बताया कि हल्द्वानी से खैरना तक वाहन जा सकेंगे, पर इससे आगे क्वारब तक सड़क यातायात के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी। हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले यात्री इस अवधि में लक्ष्मीखान- तल्लारामगढ़- नथुवाखान-प्यूड़ा-क्वारब मार्ग का प्रयोग कर पाएंगे। बताया कि हाईवे पर काफी अधिक मलबा आ गया है। वाहनों के लगातार चलने से इस काम में काफी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।