देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के फिलहाल तुरंत शुरू होने की संभावना नहीं है। वहीं दूसरी और चारधाम यात्रा शुरू किये जाने हेतु श्री बदरीनाथ धाम में धरना प्रर्दशन जारी है। श्री केदारनाथ धाम एवं श्री गंगोत्री-यमुनोत्री में लोग चारधाम यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे है।
जैसा कि मंगलवार को उच्च न्यायालय नैनीताल ने यात्रा को शुरू किये जाने हेतु निर्देश जारी करने से मना कर दिया था कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है अत: हाई कोर्ट कोई आदेश जारी नहीं कर सकता है। इसी के मद्देनजर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा है कि राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में दायर विशेष अनुमति याचिका को वापस लेने पर विचार कर रही है। ताकि नैनीताल हाईकोर्ट में चारधाम यात्रा शुरू करने हेतु पैरवी हो सके।
सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से चारधाम यात्रा शुरू किये जाने हेतु विशेष अनुमति याचिका दायर की है। हाई कोर्ट ने कहा है कि इस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के पश्चात ही उत्तराखंड चार धाम यात्रा शुरू किये जाने पर विचार होगा। जिसमे अभी सुनवाई की निश्चित तिथि भी तय नहीं है। अत: राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट से विशेष अनुमति याचिका ( एसएलपी) वापस लेगी ताकि नैनीताल उच्च न्यायालय में चारधामों में यात्रा शुरू करने हेतु पैरवी हो सके ।
यद्यपि देवस्थानम बोर्ड द्वारा कपाट खुलने की तिथियों से अब तक मंदिरों में निरंतर पूजा-अर्चना की जा रही है तथा मंदिरों के कपाट बंद होने में मात्र एक से डेढ़ माह का समय शेष है।