
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दिनों चमोली भ्रमण पर है। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री जोशीमठ में भविष्य बद्री सड़क मार्ग से पहुंचे, जहां पर उन्होंने भगवान विष्णु के दर्शन किए। दर्शन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने सुभाई गांव मै ग्रामीणों से मुलाकात की । जिसके बाद अपने चार साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन चार सालों में विकास किया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि लगभग सभी दूरस्थ गांवों को सड़कों से जोड़ने का काम भी भाजपा सरकार ने किया। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि हमने कमिश्नरी की घोषणा की तो देखना यहां 2-4 सालों में कितना परिवर्तन होगा। त्रिवेंद्र रावत ने लोगों कों संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोरोना का कहर कम रहा तो यहां एक साल में यहां बहुत बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा जो की आज हम सोच नहीं पा रहे हैं।यहां लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। पर्यटन ही इस राज्य का बहुत बड़ा भविष्य है।
वहीं बद्रीनाथ विधायक ने कहा कि भविष्य बद्री तक सड़क पहुंच गई है। जिससे उनका सपना भी पूरा हो गया है। कहा कि भविष्य बद्री सड़क मार्ग में डामरीकरण का कार्य भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।