चमोली: पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत जनपद चमोली के चार दिवसीय भ्रमण के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। श्री बद्रीनाथ धाम पहुँच कर पूजा अर्चना की और देश एवं उत्तराखण्ड राज्य की खुशहाली की कामना की।
तत्पश्चत माणा बेनाकुली, लांमबगड, पांडुकेश्वर, जोशीमठ बडगांव ढाक तपोवन रैणी, सुराईंठोटा, भलगांव फागती, तमक नाले में आपदा ग्रस्त क्षेत्र में जन संपर्क कर, क्षेत्र भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जल्दी ही आपदा प्रभावित परिवारों की मदद की जाएगी ईसके लिए अधिकारियों के लिए जरूरी निर्देश भी दिए और त्वरित प्रभावित परिवारों की समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अनेकों समस्याओं से अवगत किया जोशीमठ लो नि वि निरीक्षण भवन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाएगें और संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिह बिष्ट नगर अध्यक्ष जोशीमठ लक्षण सिह रावत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश सती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य माधव प्रसाद सेमवाल पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष ऋषि प्रसाद सती, जिला उपाध्यक्ष भगवती लंबूरी अंजना शर्मा ललीता देवी देवेश्वर कपरुवाण कै मदन सिह सांसद प्रतिनिधि किशोर पंवार राकेश भंडारी संदीप नौटीयाल कलम सिह नितीन ब्यास नीतीश चौहान शुभाष डिमरी अमित सती युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दीपक भट्ट एवं पूर्व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी विजय सती आदि उपस्थित रहे।