उत्तराखंड

उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड रूम में लगी भीषण आग

देहरादून: उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के रिकॉर्ड रूम में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से यूनिवर्सिटी स्टाफ में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर बमुश्किल से काबू पाया।

घटना के बाद पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर ओंकार सिंह के मुताबिक कल देर रात तक रजिस्ट्रार आरपी गुप्ता कार्यालय में मौजूद थे। उनके ऑफिस में आज सुबह तकरीबन 8 बजे आग लगी है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। लेकिन वह घटना के सही कारणों को जानने के लिए जांच कमेटी भी गठित कर रहे हैं। आग बुझाने के लिए परिसर में लगे फायर कंट्रोल सिस्टम का भी उपयोग किया गया है। रजिस्ट्रार के कमरे में अत्यधिक आग और धुआं होने की वजह से आग पर नियंत्रण पाने में काफी समय लगा।

रजिस्ट्रार ऑफिस के टेबल पर रखी तकरीबन 25 फाइलें जलकर राख हो गई हैं। सीएफओ राजेंद्र खाती ने बताया कि फायर स्टेशन देहरादून के दो फायर टेंडर और सेलाकुई फायर स्टेशन के एक फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button