उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकल

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के नाम की बनाई फेक आइडी, पोस्ट की वायरल

देहरादून : विधानसभा चुनाव से पहले पक्ष-विपक्षियों द्वारा पार्टी, प्रत्याशी और नेताओं की छवि को धूमिल करने का काम शुरु हो गया है। बता दें कि सोशल मीडिया में कई नेतओं के नाम से फेक फेसबुक पोस्ट वायरल की जा रही है। भाजपा के भीमताल विधानसभा प्रभारी समीर आर्या ने थाने में तहरीर देकर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाकर भाजपा सांसद की छवि को खराब करने का आरोप लगाया और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में साइबर सेल की मदद ली है और जांच शुरू कर दी है।

थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि दी गई तहरीर में अवगत कराया गया है कि असामाजिक तत्व विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण नहीं होने देना चाहते हैं। वह दंगे करने की फिराक में हैं। महेंद्र धोनी माही के नाम से फेसबुक की आईडी के व्यक्ति ने अपनी फेसबुक वाल में सांसद व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से झूठी पोस्ट डाली गई है। इस पोस्ट को पढ़कर भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थक अत्यधिक आहत हैं। बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button