रुड़की: रुड़की के पिरान कलियर में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। कलियर दरगाह पीर गैब अली शाह के समीप सड़क किनारे कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची मिली है। बुधवार को सामने आई इस घटना के मामले में मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक बुधवार को पिरान कलियर दरगाह पीर गैब अली शाह के पास से गुजर रहे लोगों ने किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनी। सड़क किनारे लगे कूड़े के ढेर में देखा तो एक नवजात कपड़ों में लपेट कर रखा था।
लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पाकर एसआई शिवानी नेगी मौके पर पंहुचीं। पुलिस ने देखा कि नवजात बच्ची है। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए रुड़की अस्पताल में भिजवाया। एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि नवजात को रुड़की अस्पताल भिजवाया गया है।