DehradunDelhiउत्तराखंडक्राइमखबरेदेशराजनीतिलाइफ़स्टाइलहोम

पूर्व प्रधानमंत्री की पोती के साथ घरेलू हिंसा देहरादून में केस

देहरादून

 

पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह की पोती की शिकायत पर उनके ससुर पति और देवर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़िता ने ससुराल पक्ष पर मारपीट दहेज उत्पीड़न समेत कई आरोप लगाए हैं यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया था राजपुर थाना पुलिस के अनुसार परिजा मंजरी सिंह की तहरीर पर उनके पति हरकेश नारायण ससुर आनंद उदय सिंह देवर अखिलेश नारायण मैनेजर हरि सिंह और रविता को नामजद किया गया अदृश्य का आरोप है कि 13 मई को वह किसी काम से घर से बाहर गई वापस लौटी तो गार्ड ने पति और मैनेजर के कहने पर घर में ताला लगा दिया घर में जाने से रोका गया और धक्का-मुक्की गाली गलौज की गई विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला भी किया आरोप है कि पति और ससुराल पक्ष की ओर से शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है उधर पुलिस का कहना है कि साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है

इससे पूर्व 5 दिन पहले पीड़िता के द्वारा पुलिस मुख्यालय में डीजीपी से इस मामले की शिकायत भी की गई थी

 

 

अद्रीजा मंजरी के पति अर्केश नारायण सिंह देव ओडिशा के बलांगीर राजपरिवार से हैं. इनके परदादा राजेंद्र नारायण सिंह देव ओडिशा के मुख्यमंत्री भी रहे हैं. अर्केश नारायण के भाई सांसद रहे हैं. इनका घर देहरादून में भी है, जहां महिला ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

 

 

पूर्व पीएम की पोती के संगीन आरोप: अद्रीजा ने आरोप लगाया है कि कई बार थाना राजपुर पुलिस को शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने उनकी मदद नहीं की. फिर 13 मई 2023 को मामला इतना बढ़ गया कि उनके पति ने कुछ महिलाओं को उन्हें जान से मारने की नीयत से घर भेजा. उन महिलाओं ने घर में घुसकर हमला किया, जिससे अद्रीजा घायल हो गईं और उनको इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा.

दहेज के लिए परेशान करने का आरोप:

 

वहीं, अद्रीजा के पति अर्केश नारायण सिंह देव का कहना है कि उनको गलत फंसाया जा रहा है. अद्रीजा उनसे 100 करोड़ की डिमांड कर रही है. साथ ही वो ओडिशा से विधानसभा चुनाव में MLA का चुनाव लड़ने की बात कह रही है.

पति के आरोपों को दरकिनार करते हुए अद्रीजा ने सफाई दी है कि उन्होंने कभी भी चुनाव लड़ने के लिए टिकट की मांग नहीं की है. इसको लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री से भी पूछ सकते हैं. अद्रीजा ने कहा उन्होंने केवल बलांगीर के लोगों की सेवा की है और तब तक सेवा की है जब तक ओडिशा में उनकी एंट्री बंद नहीं की गई.

फिलहाल मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है पुलिस एक-एक कदम फूंक-फूंक कर रख रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button