Uttarkashiउत्तराखंडखबरेट्रैवलहेल्थहोम

जनपद उत्तरकाशी संगमचट्टी के पास खाई में गिरा वाहन, तीन लोग थे सवार एक की मौके पर मौत

उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी संगमचट्टी के पास खाई में गिरा वाहन, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान।

आज दिनाँक 12 अप्रैल 2023 को पुलिस उपाधीक्षक द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि एक वाहन संगम चट्टी के पास खाई में गिर गया है, जिसमे रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक नवीन कुमार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल कलिये रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते खाई में गिरे वाहन तक पहुँच बनायी। वाहन में 03 लोग सवार थे जिसमे की 01 व्यक्ति की मोके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व 02 व्यक्ति घायल अवस्था में थे। SDRF टीम द्वारा बिना वक्त गवाये घायल व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से वेकल्पिक मार्ग से होते हुऐ मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर उपचार हेतु एम्बुलेंस के द्वारा अस्पताल भिजवाया गया तदुपरान्त घटना में मृतक व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर के द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

गौरतलब है की वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनमें से दो घायल वन दरोगा है व मृतक वन क्षेत्र अधिकारी थे। ये सब कोट बंग्ला से संगम चट्टी मार्ग पर अपनी ड्यूटी बीट की ओर जा रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

*घायलों का नाम*:-
1. श्री हर्ष मणिनाथ
2. श्री लाल सिंह महर पुत्र श्री प्रेम सिंह।

*मृतक का नाम* :- शंकरानन्द भट्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button