देहरादून : अपनी मांगों को लेकर लोक निर्माण विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। आज अभियंता आक्रोश रैली को लेकर दो युवक परेड ग्राउंड के समीप पानी की टंकी पर चढ़ गए। 07 से 13 सालों से कनिष्ठ अभियंता संविदा के पद पर कार्यरत हैं लेकिन अभी भी उनको नियमित नहीं किया गया है। इसी को लेकर संविदा कर्मचारियों में आक्रोश है।
नियमितीकरण की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के संविदा कर्मियों का प्रदर्शन जारी है। अपनी मांगों को मनवाने के लिए वे परेड मैदान स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। आपको बता दें कि कर्मी पिछले 45 दिन से धरने पर बैठे हैं। वो विभागीय मंत्री सतपाल महाराज से भी गुहार लगा चुके हैं। 2017 में 05 साल की अवधि पूरी होने के बाद 38 कनिष्ठ अभियंताओं को नियमित कर चुके हैं,लेकिन लगभग 304 कनिष्ठ अभियंता है जो अभी भी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। और आज दो कर्मचारी अपनी मांग मनवाने को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गए।