उत्तराखंडखबरे

देहरादून : पक्का मकान गिरने से 2 बच्चे मलबे में दबे, एक को किया रेस्क्यू

देहरादून : देहरादून के थाना सहसपुर अंतर्गत कोटडा बिरसनी क्षेत्र में पक्का मकान गिरने से दो बच्चों के मलबे में दबने की सूचना है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ टीम पहुंची और एक लड़की को टीमो ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है वहीं दूसरे को रेस्क्यू किया जा रहा है। आपको बता दे कि आज सोमवार को कोटडा बिरसनी में अचानक पक्का मकान धंसने से गिर गया और उसकी चपेट में दो मासूम बच्चे आ गए। जानकारी मिली है कि दोनों बच्चे घटना के दौरान मकान की छत पर थे। इसकी सूचना सहसपुर थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम सहित एसडीआरएफ टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरु किया।

एसडीआरएफ ने मकान के पीछे से सुरंग खोदकर 8 साल की बच्ची को बाहर निकाला। बच्ची को चोट नहीं आई। वहीं दूसरे 6 साल के बच्चे आरव का रेस्क्यू किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि ये हादसा नवनिर्मित मकान का पिलर धंसने के कारण हुआ है।टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची को बाहर निकाला। जानकारी मिली है कि मकान में प्लस्तर का काम चल था। इस दौरान घर के अन्य सदस्य बाहर थे जिससे वो बच गए लेकिन बच्चे छत पर थे तो वो मलबे की चपेट में आ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button