देहरादून: उत्तराखंड को सोमवार को 12वां मुख्यमंत्री मिलने वाला है। बीजेपी आलाकमान सोमवार शाम 5 बजे इसका ऐलान कर दिया जाएगा। उत्तराखंड में अब तक 11 मुख्यमंत्री रहे हैं। उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन होगा.. चुनाव नतीजों के बाद कई नाम सामने आ चुके हैं।
बता दें कि उत्तराखंड के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी भी कुछ देर में देहरादून पहुंच जाएगी। दिल्ली से सभी राज्यसभा सांसद और सांसद भी देहरादून पहुंचने वाले हैं।
कुछ देर पहले अपडेट मिला है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने दिल्ली आवास से निकल गए हैं। वह एय़रपोर्ट के लिए रवाना हुए हैं और उनके साथ चुनाव प्रभारी प्रह्लाद भी मौजूद रहे। उत्तराखंड की कमान किसे सौंपी जाए, इसकों लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक भी की है।