देहरादून: पंजाब के कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर को एसटीएफ उत्तराखंड और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में देहरादून लगे मांडूवाला में एक हास्टल से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 5 अप्रैल को अपने छह साथियों के साथ मिलकर पटियाला में एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे।
पांच अप्रैल को हरवीर सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी गुण कलान, पटियाला, पंजाब ने अपने छह साथियों के साथ मिलकर तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा नाम के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद से आरोपी फरार थे। आरोपियों के खिलाफ थाना अर्बन स्टेट, जनपद पटियाला,पंजाब में धारा 302,34 आईपीसी व 25/27 आर्म्स में मुकदमा दर्ज था। एसटीएफ पंजाब ने 14 अप्रैल की शाम को एसटीएफ देहरादून से संपर्क किय, जिस पर एसटीएफ देहरादून ने अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
एसटीएफ देहरादून को जानकारी मिली की दो दिन पूर्व ही मांडूवाला, प्रेम नगर में एक लड़का बाहर से आकर रुका है। इस पर एसटीएफ देहरादून और एसटीएफ पंजाब ने मांडूवाला में दबिश देकर देकर मुख्य आरोपी हरवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हरवीर सिंह ने पूछताछ में बताया कि उसकी जुगनू निवासी पटियाला से रंजिश चल रही थी।
पांच अप्रैल को जुगनू ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया तो अभियुक्त ने भी अपने 6-7 साथियों को बुला लिया जिस पर उन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी, जिसमें तरकेन्द्र सिंह बिंद्रा को गोली लग गई और उसकी मृत्यु हो गई।यह मुठभेड़ कुछ देर तक चलती रही।
यह गैंगवार था, जहाँ वर्चस्व के लिए गैंग लड़ रहे थे। घटना के बाद सभी लोग चंडीगढ़ आ गए, जहां से सभी लोग अलग-अलग निकल गए और बस से देहरादून आए और देहरादून से फिर एकांत जगह की तलाश करते हुए मांडूवाला में आकर रुक गए। अभियुक्त हरवीर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का सदस्य है, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है। हरवीर को एसटीएफ पंजाब के सुपुर्द किया गया।