देहरादून: देहरादून से बड़ी ख़बर है। देहरादून में एफ आर आई समेत कई इलाकों में लॉक डाउन लगा दिया है। आपको बता दें कि देहरादून में 11 आईएएस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जो कि लखनऊ से दिल्ली गए थे और दिल्ली से देहरादून पहुंचे थे। जिसके बाद FRI और तिब्बती कॉलोनी सहस्त्रधारा रोड क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित किया गया है।
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद डीएम देहरादून ने आदेश जारी किया है। लॉकडाउन जोन के भीतर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित की गई है। सभी अधिकारी आईसोलेट किए गए हैं।