देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना ने फिर एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरु कर दी है। राज्य में कोरोना की तेज रफ्तार ने स्वास्थ एजेंसियों के साथ ही लोगों को भी परेशान कर दिया है।
स्वास्थ विभाग की आज की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कोरोना के कुल 282 नए मरीज मिले हैं। उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1180 हो गई है। राज्य में कोरोना बेहद तेजी से बढ़ा है। स्टेट कैपिटल देहरादून इस बार भी कोरोना कैपिटल बनता जा रहा है। देहरादून में कोरोना का संक्रमण सबसे अधिक है। यहां पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के कुल 137 नए मरीज मिले हैं।
वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण तेज हुआ है। यूएस नगर में 32, नैनीताल में 35, हरिद्वार में 22, टिहरी में 19, उत्तरकाशी में 13 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं अल्मोड़ा में भी 18 नए मरीजों की पुष्टि की गई है।