उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

सहकारिता प्रदेश में 0% ब्याज पर 683 मेले आयोजित करेगा : डॉ धन सिंह रावत

देहरादून: प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज मियांवाला देहरादून में सहकारिता मुख्यालय भवन में सहकारिता के आला अधिकारियों और डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के 09 के चेयरमैन की समीक्षा बैठक की। डॉ रावत ने कहा कि 6 अक्टूबर को श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद 10 अक्टूबर से ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए अफसर पूरी तैयारियां कर लें।

उन्होंने कहा कि बैंक 0% ब्याज पर लाखों किसानों, हज़ारों महिला समूह को पूर्व की भांति ऋण वितरण करने के लिए 683 मेले आयोजित किये जाएंगे। 13 जिलों में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 0% ब्याज पर ऋण मेले का उद्धघाटन करेंगे और 670 मेलों का उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर लगने वाले इन 0% ऋण मेलों में लोग ऋण लेकर स्वरोजगार कार्यक्रम चलाएंगे। यह ऋण वितरण कार्यक्रम दिसम्बर तक चलाया जायेगा।

गौरतलब है कि सहकारिता विभाग ने फरवरी माह में 0% ऋण पर विभिन्न जगह मेले लगाए थे, जिसमें 5 लाख किसानों ने 0% ब्याज पर कोऑपरेटिव बैंक व पैक्स समितियों से ऋण लिया था। जिस पैसे से वह अपना स्वरोजगार कर रहे हैं। किसानों और महिलाओं के लिए कोऑपरेटिव बैंक व समितियों की यह लाभकारी योजना है।

सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास से समस्त डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की नई एटीएम वैन की शुरुआत मुख्यमंत्री करेंगे। कोरोना काल में बैंकों की एटीएम वैन ने लोगों को बहुत सहूलियत दी थी। खासकर ग्रामीण अंचलों में। मंत्री डॉ रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग ने पिछले साढे 4 सालों में लोक हितकारी योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ लोगों को अब मिलने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button