उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के चलते आखिर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा। सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद तीरथ सिंह रावत राजभवन पहुंचे। राजभवन पहुँचकर उन्होंने राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इस्तीफा सौंपने के बाद उन्होंने पार्टी नेतृत्व को इस पद तक पहुंचाने का शुक्रिया भी अदा किया।
कल देहरादून में 3:00 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें उत्तराखंड के लिए नया नेता का चुनाव किया जाएगा और नए नेता चुनने के बाद नए मुख्यमंत्री के रूप में किस की ताजपोशी होती है इसको लेकर के राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर जारी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर नरेंद्र तोमर कल देहरादून पहुंचेंगे। सीएम तीरथ रावत के इस्तीफा देने के बाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का कहना हैै कि नया सीएम विधायकों के बीच से ही चुना जाएगा ।