
देहरादून: सीएम तीरथ सिंह रावत ने देर रात 11 बजे राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। राज्यपाल ने नये सीएम का चुनाव होने तक उन्हें पद पर बने रहने को कहा है। उनके साथ शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल, मदन कौशिक, बिशन सिंह चुफाल, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय,गणेश जोशी,राजेश शुक्ला व विधायक भी मौजूद थे। इस बीच, शनिवार को दोपहर 3 बजे विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है। केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र तोमर की मौजूदगी में नये सीएम का चुनाव किया जाएगा।