देहरादून : बीते दिनों हुई बारिश के कारण उत्तराखंड में कहर बरपा। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में नुकसान हुआ। वहीं आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें आज गढ़वाल मण्डल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट एवं चंबा के आपदा ग्रस्त इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डाॅ धन सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्य सचिव एस एस संधु भी थे। देहरादून के जीटीसी हेलीपेड से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित हुए आपदा इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए हालातों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार बरसात हुए नुकसान को लेकर हर तरफ से प्रभावित लोगो के साथ खड़ी है जिले के अफसर लगातार प्रभावित वाली जगह पर हर संभव सहायता प्रभावितो को पंहुचा रहे हैं।