देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को नई दिल्ली के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह भाजपा के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। नई दिल्ली रवाना होने से पूर्व मुख्यमंत्री बागेश्वर जाएंगे। वहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद उनका पंतनगर एयरपोर्ट से नई दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। सूत्रों के मुताबिक, नई दिल्ली में भी उनके कुछ कार्यक्रम हैं।
इस दौरान वह पार्टी के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। मुलाकात में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा होने की संभावना है।