उत्तराखंडखबरेपॉलिटिकलराजनीति

सीएम धामी यहां हाथों में झाड़ू थामे आए नजर, दिया ये संदेश

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर राजधानी देहरादून में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत गणमान्य लोग मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम में वृक्षारोपण के साथ केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। सीएम धामी ने खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देने का भी काम किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सुबह सबसे पहले चारों धाम में पूजा अर्चना कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की है। प्रधानमंत्री परेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। उत्तराखंड में पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले अपने आवास पर वृक्षारोपण किया उसके बाद चारों धामों में हो रही पूजा अर्चना में वर्चुअल भाग लिया।

उसके बाद कोरोनेशन जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी, सरदार आरपी सिंह के साथ ही केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद अजय टम्टा, विधायक खजनदास समेत कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

इस मौके पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री का जन्मदिन हर बार सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज जगह-जगह सेवा कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंही रक्तदान शिविर लगाए गए हैं, तो कंही स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही हवन-पूजन का कार्य भी किया जा रहा है। साथ अस्पताल में मरीजों को फल भी वितरित किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button