Dehradunउत्तराखंडक्राइमखबरेवीडियोहेल्थहोम

बिहार से आ रहा उत्तराखंड में गांजा महिला तस्कर गिरफ्तार देखिए वीडियो

थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा 900 gram अवैध गांजा के साथ एक महिला गांजा तस्कर गिरफ्तार

अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए रोकथाम लगाने के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।

उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत,

जनजागरूकता के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में विक्रम स्टैंड पब्लिक पैलेस एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लोगो को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।इसी दौरान थानाध्यक्ष थाना सेलाकुई को सूचनाये प्राप्त हो रही थी कि सेलाकुई व आसपास क्षेत्र मे पुन: गांजा तस्करी की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा थाना सेलाकुई पर एक पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना सेलाकुई क्षेत्र मे रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा निम्नलिखित कार्यवाही की गयी!

1- नशा तस्करों को चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है।

2- नशा तस्करों के ठिकानों व नशा करने वाले स्थानों को चिन्हित कर दबिश दी जा रही है।

3- उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है।

गठित पुलिस द्वारा आज दिनांक 11-03- 2023 को उपरोक्त पुलिस टीम द्वारा जगह जगह पर नशा तस्करों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
जिस पर चैकिंगकर्ता पुलिस टीम द्वारा सिडकुल क्षेत्र से से संदिग्ध अवस्था में घूम रहेी अभियुक्ता मंजू साहनी को रोककर चैक किया तो इसके कब्जे से 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
*********************************
1- मंजू पत्नी लक्ष्मण साहनी निवासी शिवनगर बस्ती थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 48 वर्ष

आपराधिक इतिहास
अभियुक्ता के आपराधिक इतिसास की जानकारी की जा रही है

———————————–
बरामदगी विवरण
********************
1- 900 ग्राम अवैध गांजा

———————————–
पूछताछ विवरण
पूछताछ पर पकड़ी गयी अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि वह मूल रुप से बिहार की निवासी है जो मलिन बस्तियो मे रहते है बस्ती के लोग बिहार से गांजे की तस्करी करते हैं और बिहार से गांजा लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग जिलों में अपनी जान पहचान के लोगों को बेच देते हैं। जिसकी अभियुक्ता को अच्छी कीमत मिल जाती है। आज गांजा को लेकर अभियुक्ता ओध्योगिक क्षेत्र सेलाकुई मे मजदूरों, कंम्पनी वर्करों व छात्रो को बेचने के लिए जा रही थी कि इसको पुलिस ने पकड़ लिया। अभियुक्ता से बरामद गांजे के संबंध में विवेचना की जा रही है!
———————————
पकड़ी गयी अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सेलाकुई पर एन.डी.पी.एस. अधिनियम की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया* पकड़ी गई अभियुक्ता को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button